UPSC टॉपर शुभम कुमार के इंतजार में पलक-पावड़े बिछाये खड़ा था कुम्हड़ी गांव, पिता से मिलकर छलकीं आंखें
जैसे हीं शुभम हवाई जहाज से उतरकर हवाई अड्डा से बाहर आये तो जब उनके पिता देवानंद सिंह ने दौड़ कर सीने से लगा लिया और दोनों की आंखों से आंसू टपकने लगे। कुम्हड़ी गांव से हवाई अड्डा पहुंचे दर्जनों की संख्या लोगों ने शानदार स्वागत किया।