कुलपति के खिलाफ जांच के लिए दुबारा आएगी टीम, रविवार को भी खुला रहेगा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय
पिछले दिनों 21 मार्च को भी जांच टीम आई थी, लेकिन प्रो . तिवारी के पद पर रहते हुए जांच में अडंगा आने की शिकायत मिली थी । इस पर राजभवन ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रो तिवारी को फोर्स लीव पर भेज दिया है।