सासाराम में छात्र हुए अराजक, कई घंटे उपद्रवियों की गिरफ्त में रहा शहर
रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में सोमवार की सुबह कोचिंग छात्रों के उपद्रव के कारण पूरे शहर में भय व दहशत कायम हो गया। लाठी-डंडे से लैस सैकड़ों छात्रों ने न सिर्फ पथराव किया बल्कि सड़क पर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया।