डेढ़ दशक तक बिना वेतन के दी थी विद्यालय में सेवा, विदाई के वक्त छलकीं आंखें
लंबे वक्त तक सेवा के बाद कार्यस्थल से विदाई के वक्त शिक्षिकाएं भावुक हो उठीं। कभी अवैतनिक रूप से विद्यालय में करीब डेढ़ दशक तक अनवरत सेवा करने की यादों की ताजा कर आंखें नम हो उठीं।