बीएड में रिकॉर्ड नामांकन, बिहार के कॉलेजों में 98 फीसद सीटें फुल
राज्य के सभी बीएड कॉलेजों एवं स्थानों में कुल 37350 सीटों पर नामांकन लेना था। इसमें तीन राउंड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अबतक 36485 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है। अब केवल बी.एड. कॉलेजों या संस्थानों में 865 सीट ही रिक्त रह गयी…