पाम ऑयल का विकल्प बना नेपाली भटमास का तेल
भटमास तेल के निर्यात में बढ़ोतरी का कारण यह है कि पिछले दिनों भारत सरकार ने नेपाल से निर्यात होने वाले पाम तेल पर रोक लगा दी है, जिसके बाद मोरंग सुनसरी उद्योगिक कोरिडोर के उद्योगी के द्वारा भटमास के तेल के निर्यात में केन्द्रित हुए है ।