मानव तस्करों के चंगुल में फंसकर नेपाल से पहुंचे दरभंगा, अब घर वापसी की गुहार लगा रहे तीन बालक
भारत की मायानगरी मुंबई व अन्य शहरों में रहने का सपना दिखाकर नेपाल के मानव तस्करों ने बच्चों को घर से भगा लिया था। इनमें से एक बालक को करीब एक माह पूर्व रेस्क्यू किया गया था, जबकि दो अन्य बच्चे करीब दो माह से बाल सुधार गृह दरभंगा में रखे गए…