झारखंडी कारीगर के बूते रोहतास में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री
नक्सलियों के गढ़ से दरिगांव आकर मौत का सामान तैयार कर रहे इस कारीगर के बारे में भले हीं पुलिस को इसकी भनक वर्ष 2022 में लगी, लेकिन इस झारखंडी कारीगर का कुसढ़ी गांव के संरक्षणदाताओं से पुराना रिश्ता है।