मधुबनी नरसंहार : सीएम की सख्ती के बाद बदले पुलिस के तेवर
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में ऐन होली के दिन खेली गयी 'खून की होली' के मामले में अब पुलिस का जमीर जग चुका है। मधुबनी नरसंहार व बेनीपट्टी नरसंहार के रुप में चर्चित इस मामले की पुलिस का यह तेवर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद बदला है।