लोजपा का बंगला : न चिराग को मिलेगा न पशुपति पारस को!
लोजपा में जारी कलह भारत निर्वाचन आयोग पहुंच गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने लोजपा का चुनाव चिह्न तत्काल प्रभाव से फ्रीज कर दिया है। आयोग लोजपा के दोनों गुटों को अलग से चुनाव चिह्न आवंटित करेगा और दोनों को अलग पार्टी का नाम भी रखना पड़ेगा।