बिहार में पकड़ा गया जाली नोटों का सबसे बड़ा नेटवर्क, 7.50 लाख के भारतीय जाली नोट जब्त
वह इतना शातिर है कि तैयार नोटों को बाजार में खपाने के लिए किराये की गाड़ी का इस्तेमाल करता था और अपने साथ पत्नी व बच्चों को भी साथ ले जाता था। शायद महिला व बच्चों को साथ में देखकर किसी को इसकी कारिस्तानी पर शक नहीं होता था।