99 का चक्कर : 99 दिनों में ही हटा दिये गए भोजपुर के 99वें एसपी राकेश कुमार दुबे
अक्सर कहा जाता है कि '99 का चक्कर बड़ा खराब होता है।' आज के वैज्ञानिक युग में यह जुमला कहने-सुनने में बड़ा दकियानुस अवधारणा जान पड़ता है, लेकिन भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे के साथ यह सटीक बैठता है।