मुखिया प्रत्याशी की चुनावी रैली से पहले निकला पति का जनाजा
पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी रानी खातून की प्रचार रैली से ऐन पहले उनके पति कल्लू खान की हत्या महज संयोग नहीं हो सकती। दरअसल कोनार पंचायत से मुखिया पद के लिए ताल ठोक रही पत्नी रानी खातून के चुनाव प्रचार की रैली आयोजित होनी थी।