परिस्थितियों के प्रधानमंत्री बने शेर बहादुर देउवा, नेपाल में स्थिर सरकार बनाना बड़ी चुनौती
भारत के एक पूर्व प्रधानमंत्री को "परिस्थितियों का पीएम" कहने पर खूब हाय-तौबा मचा था, लेकिन नेपाल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे शेर बहादुर देउवा सही मायने में 'परिस्थितियों के प्रधानमंत्री' बन गए हैं।