BREAKING NEWS :डीटीओ के ठिकानों पर छापा, 50 लाख कैश व सोने के बिस्कुट मिले
दरअसल डीटीओ रजनीश लाल कई दिनों से निगरानी के टारगेट पर थे। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियों के अफसर अंदर ही अंदर तहकीकात में जुटे थे। बृहस्पतिवार को अचानक डीटीओ के एमआईटी स्थित आवास पर विजिलेंस की टीम जां पहुंची।