बिहार में दिनदहाड़े 40 लाख रुपये की लूट, एटीएम में डालने जा रहा था कैश
पटेढ़ी निवासी मुकुन्द पाठक एटीएम में पैसा डालने का काम किया करते हैं। सोमवार को दोपहर बाद एटीएम में पैसा डालने के लिए मढ़ौरा स्थित एक्सिस बैंक से 40 लाख 250 रुपए बैग में रख कर बाइक से पटेढ़ी के लिए निकले थे।