सावन सोमवारी पर जानलेवा बनी मछली, विषाक्त मछली खाने से एक ही परिवार के तीन की मौत
सारण जिले में वर्षों पहले धर्मासती गंडामन गांव में विषाक्त मध्याह्न भोजन से बच्चों की मौत की याद मंगलवार को फिर ताजा हो गयी जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत विषाक्त भोजन से हो गयी।