मुखिया प्रकाश महतो की हत्या में पूर्व मुखिया पर एफआईआर
दिवंगत मुखिया के पुत्र के लिखित आवेदन पर दर्ज एफआईआर में मरकामा गांव निवासी पूर्व मुखिया मो. सालिक, उनके भाई मो. नौशाद, सिकंदर के अलावा मो. सालिक के पुत्र तथा बालडा गांव निवासी नूनूलाल तांती को नामजद किया गया है।