शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती आज पहुंचेंगे नेपाल
हिन्दू धर्मगुरु स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती तीन दिन के औपचारिक नेपाल भ्रमण में रविवार को भैरहवा के रास्ते नेपाल पहुंचेंगे। वे चार शंकराचार्य पीठों में से एक उड़ीसा स्थित गोबर्धन मठ, पुरी पीठ के शंकराचार्य हैं।