अब स्याही से इतिहास रचने को लालायित कैमूरांचल की युवा पीढ़ी
कभी 'बुलेट वार' का दंश झेलने को लेकर बदनाम इन गलियों में अबकी पंचायत चुनाव के दौरान 'बैलेट की चोट' ने तब सबको हैरान कर दिया। यहां जिउतिया जैसे निर्जला व्रत के दिन भी 65-70% मतदान कर वनवासियों ने इतिहास रच डाला।