वैशाली के नौसैनिक ने कर्तव्य पथ पर दी प्राणों की आहूति
वैशाली जिला निवासी नौसैनिक जवान दीपक कुमार (30) बीते शनिवार को तेलंगना में कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए। वे बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिमापुर पंचायत के वाजितपुर मलाही (उचिडीह) निवासी होरिल सिंह के पुत्र थे।