तांत्रिक के चक्कर में बनी हत्यारन, खुद मां बनने के लिए उजाड़ दी दूसरी मां की कोख
तांत्रिक परवेज आलम की सलाह के बाद दिनेश चौधरी और उसकी पत्नी इस टोटके को आजमाने की फिराक में लग गए। वे दोनों गांव की मासूम बच्चियों पर नजर रखने लगे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाली सपना को उन्होंने सॉफ्ट टारगेट मान लिया।