शनिवार को भी नहीं खुली भारत-नेपाल सीमा
नेपाल सरकार द्वारा गुरुवार से भारत से लगी सीमा को खोलने के निर्णय के बाद भी शनिवार तक आम लोग सीमा के आर पार नहीं जा सके। कुछ स्थानों पर गृह मंत्रालय से जानकारी नही आने की बात कही गयी है तो कहीं तैयारी पूरी नहीं होने की बात कही गयी।