दरभंगा हवाई अड्‌डा के अंदर कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

दरभंगा से दुबई वाया मुंबई जा रहा था पकड़ा गया युवक

हवाई अड्‌डा के सुरक्षाकर्मियों ने किया पुलिस के हवाले

दरभंगा (Voice4bihar news)। देश के चर्चित दरभंगा हवाई अड्‌डा के अंदर से शुक्रवार की दोपहर एक युवक को जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के असकौल गांव निवासी रामविलास परमेश्वर यादव के रूप में हुई है। आरोपी के पास से 7.62 एमएम के तीन जिंदा कारतूस पाई गई है।

दरभंगा हवाई अड्‌डा पर लगी लगेज स्कैनिंग मशीन।

बताया जाता है कि रामविलास मुंबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए दरभंगा हवाई अड्‌डा पहुंचा था। बोर्डिंग से पहले उसके सामान की जांच के क्रम में हवाई अड्‌डा के सुरक्षाकर्मियों ने उसे कारतूस के साथ पकड़ा। कारतूस उसके बैग के अंदर छोटे पॉकेट में रखा हुआ था। आरोपी को पकड़ने के बाद हवाई अड्‌डा के सुरक्षाकर्मियों ने उसे सदर थाना के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुंबई से दुबई जाने वाला था। बरामद कारतूस के संबंध में आरोपी कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पा रहा है। पूछताछ में उसने प्रथम दृष्टया बताया कि बरामद कारतूस उसे एक दोस्त ने दिया था। जिसे वह गलती से अपने साथ लेते आया। थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह मामले की छानबीन में जुटे हैं।

Darbhanga AirportYouth arrested with cartridges