भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ हथियार बरामद

नासरीगंज के बलिया कोठी से सबसे बड़ी खबर

 

रोहतास से बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

Voice4bihar desk. बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया कोठी इलाके में स्थापित एक राइस मिल से शराब फैक्ट्री संचालित होने का मामला प्रकाश में आया है। जहां से उत्पाद विभाग और रोहतास पुलिस की संयुक्त टीम ने राइस मिल से सोनू कुमार को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा है।

इस दौरान 2765 लीटर स्प्रिट, 67 पेटी क्रेजी रोमियो (जो टोटल 579 लीटर बताया जा रहा है) व 06 पेटी देशी शराब बरामद हुआ है। बरामद देशी शराब की मात्रा 45 लीटर बताई जा रही है।

इसके अलावे छापेमारी टीम ने पांच बोरा खाली बोतल, 02 बोरा ढक्कन और एक लेबल पंचिंग मशीन सहित एक मिनी ट्रक और एक मैजिक को टीम ने जब्त कर लिया है। मौके से रायफल बंदूक भी बरामद हुआ है। टीम का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष राजेश कुमार कर रहे हैं ।

खबर लिखे जाने तक छापामारी जारी बताया जा रहा है । अपराधियों और शराब तस्करों के विरुद्ध तेज हुए अभियान से आम लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही बढ़ते ठंड के बावजूद जिले का क्राइम ग्राफ घटता नजर आ रहा है।

Wine arms recoverd