रोहतास में सरे बाजार दो सहोदर भाइयों को मारी गोली, एक की मौत

गंभीर रूप से जख्मी छोटे भाई का बिक्रमगंज में चल रहा इलाज, हालत नाजुक

घटना को अंजाम देने वाले अपराधी सुजीत पांडेय उर्फ बिट्टू पांडेय को पुलिस ने दबोचा

काराकाट के सकला बाजार में चाय-नाश्ता की दुकान चला रहे थे दोनों भाई

Voice4bihar desk. रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार में सोमवार की शाम अपराधी ने दो सहोदर भाइयों को गोली मार दी । इसमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया । बताया जाता है कि घटना में मृत युवक रोशन कुमार बड़ा भाई था जबकि उसका छोटा भाई अरुण प्रसाद बुरी से तरह जख्मी है । गोली लगने से जख्मी युवक को परिजनों एवं आसपास के लोगों ने इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जाती है ।

दुकान पर पहुंचते ही अपराधियों ने मार दी गोली

दरअसल काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार में नाथा बिगहा निवासी शिवजी प्रसाद ने चाय-नाश्ता की दुकान खोल रखी है । सोमवार की शाम कुछ लोग दुकान पर पहुंचे और दुकान संभाल रहे दोनों भाइयों को सीधे गोली मार दी । इस वारदात में रोशन कुमार (25) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । वहीं उसका छोटा भाई 22 वर्षीय अरुण प्रसाद घायल हो गया। अरुण के पेट में गोली लगी है।

बताया जाता है कि गोली लगने के थोड़ी ही देर बाद रोशन का शरीर शांत हो गया जबकि अरुण प्रसाद जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा । इस बीच घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले । आसपास के लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। वहीं घायल अरुण प्रसाद को इलाज के लिए बिक्रमगंज ले जाया गया।

हत्या को अंजाम देने वाला एक अपराधी दबोचा गया

दूसरी ओर काराकाट पुलिस ने इस घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हत्यारों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी सकला बाजार निवासी सुजीत पांडेय उर्फ बिट्टू पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की धर-पकड़ की जा रही है। घटना की पुष्टि करते हुए काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है । समाचार लिखे जाने तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। पकड़े गए अपराधी से पुलिस की पूछताछ जारी थी।

Murder in Rohtasrohtas crimerohtas police