…तो भाजपा के हाथ से निकल जायेगा दिल्ली नगर निगम

एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का जलवा

कांग्रेस ने भी जीत दर्ज कर सबको चौंकाया

voice4bihar डेस्क । दिल्ली विधानसभा पर कब्जा जमाने के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उपचुनाव में भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है । यही नहीं कांग्रेस ने भी एक सीट पर जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है । राजनीति के जानकारों का कहना है कि उपचुनाव के नतीजे अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव की दिशा और दशा तय करेंगे और कमाबेश यही नजारा उस समय के चुनाव में भी देखने को मिलेगा । इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि एमसीडी की गंदगी पर जनता की झाड़ू, आप चार-भाजपा साफ, अरविंद केजरीवाल का कमाल, भाजपा का बुरा हाल।

28 फरवरी को हुआ था चुनाव

पिछले महीने के 28 फरवरी को दिल्ली नगर निगम के पांच वार्डों में चुनाव हुआ था । इसके नतीजे बुधवार को सामने आये हैं । इसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है, इसने भाजपा से भी एक सीट छीन ली है। वहीं कांग्रेस ने एक सीट पर बड़ी जीत दर्ज की है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा था।

आइये हम आपको बताते हैं कि किस सीट पर किसने बाजी मारी

त्रिलोकपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी फिर विजयी

त्रिलोकपुरी सीट पर पिछली बार भी आम आदमी पार्टी का कब्जा था । इस बार भी आम आदमी पार्टी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के विजय कुमार की 4986 मतों से जीत हुई है। विजय कुमार को कुल 12,845 वोट मिले। यहां दूसरे नंबर पर भाजपा रही। भाजपा के प्रत्याशी ओम प्रकाश को 7,859 वोट ही मिले। इस सीट पर पहले आम आदमी पार्टी के जो पार्षद थे वह विधायक बन गए। इसके कारण यह सीट खाली हो गई थी।

रोहिणी सीट पर भी आम आदमी पार्टी का दोबारा कब्जा

रोहिणी सीट पर भी आम आदमी पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। यह सीट पहले भी आम आदमी पार्टी के कब्जे में ही थी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम चंदर विजयी रहे हैं। उन्हें 14328 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा के प्रत्याशी राकेश रहे । उन्हें 11343 वोट मिले हैं।

शालिमार बाग सीट आम आदमी पार्टी ने भाजपा से छीनी

शालीमार बाग सीट पिछली बार भाजपा के पार्षद चुनाव जीते थे । इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भाजपा से यह सीट छीन ली। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुनीता मिश्रा इस बार विजयी रहीं। सुनीता मिश्रा ने 2,705 वोटों से भाजपा की सुरभि जाजू को हराया। सुनीता को कुल 9764 वोट मिले ।

चौहान बांगर सीट कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से झपटा

चौहान बांगर सीट पर पिछ छीनीली बार आम आदमी पार्टी का कब्जा था । इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से यह सीट छीन ली है । यही नहीं कांग्रेस की इस जीत ने राजनीति के पंडितों को भी अचंभित किया है । क्योंकि उन्हें दूर – दूर तक कांग्रेस की इस जीत का अंदाजा नहीं था । यही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने विरोधी को बड़ी मार्जिन से हराया है । कांग्रेस के चौधरी जुबैर अहमद ने आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इशराक खान को 10642 मतों से हराया ।

कल्याणपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा बरकरार

कल्याणपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपना कब्जा बरकारार रखा । इस सीट पर आम आदमी पार्टी के धीरेंद्र कुमार ने 7,043 वोटों से भाजपा के प्रत्याशी को हराया । भाजपा ने सिया राम कन्नौजिया को इस सीट पर उतारा था । इस सीट पर पिछली बार भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज हासिल की थी, लेकिन बाद में यहां के पार्षद विधायक हो गये जिसके कारण यहां उपचुनाव हुआ ।

... then the Municipal Corporation of Delhi will be removed from the hands of the BJPकांग्रेस ने भी जीत दर्ज कर सबको चौंकायाडीएमसी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का जलवा कांग्रेस ने भी जीत दर्ज कर सबको चौंकाया