जयनगर से जनकपुर के बीच जल्द शुरू होगी रेल सेवा

निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक

कहा- तीन से चार माह में बहाल हो जाएगी रेल यात्रियों के लिए सेवा

मधुबनी (Voice4bihar news) । भारत व नेपाल के बीच रेल यातायात की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द ही पूरी होने वाली है। मधुबनी के जयनगर से नेपाल के जनकपुर तक रेल का सफर जल्द ही शुरु होने वाला है। रविवार को मधुबनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने ये बातें कही ।

रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने बताया कि जयनगर से जनकपुर तक तीन – चार माह में रेल सेवा बहाल हो जाएगी । जयनगर से जनकपुर तक रेल लाइन बनकर पूरी तरह तैयार है। इसकी जानकारी रेल मंत्रालय को दे दी गई है । जयनगर से जनकपुर चलने वाली ट्रेन के लिए नेपाल रेलवे को चेन्नई से बोगी मुहैया करा दी गई है। शासन स्तर पर हरी झंडी मिलते ही परिचालन शुरु कर दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण थमने के बाद ही शुरु होंगी पैसेंजर ट्रेनें

जयनगर से चलने वाली सवारी गाड़ियों का परिचालन ठप रहने के सवाल पर महाप्रबंधक ने कहा कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर गाड़ियों के परिचालन में काफी सावधानियां बरती जा रही है । फिलहाल कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है । कोरोना कंट्रोल होने के साथ सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा । दरभंगा से जयनगर तक दोहरीकरण पर विचार किया जाएगा । दरभंगा में मालगाड़ी के लिए बाईपास का निर्माण हो रहा है । एक साल में यह कार्य पूरा हो जाएगा । बाईपास होकर दरभंगा से मालगाड़ी की आवाजाही शुरू होने से दरभंगा यार्ड से यात्री ट्रेनों का परिचालन काफी सुलभ हो जाएगा ।

मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित रेलवे स्टेशन की जीएम ने की तारीफ

महाप्रबंधक ने मधुबनी रेलवे स्टेशन से सटे 13 नंबर गुमटी पर पुल निर्माण पर विचार करने का आश्वासन दिया । मिथिला पेंटिंग सजे मधुबनी रेलवे स्टेशन की सराहना करते हुए कहा कि मधुबनी पेंटिंग के कारण यह स्टेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हो गया है । इससे पूर्व सैलून से स्टेशन पहुंचे महाप्रबंधक ने करीब आधे घंटे तक रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के अलावा विभिन्न कक्ष व यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिए । महाप्रबंधक के साथ डीआरएम अशोक माहेश्वरी उपस्थित थे ।

Indo nepal relationRail service between Jayanagar to Janakpur soon