बाबा चौहरमल जयंती की तैयारी में जुटे अंबेडकर के लोग, पटना में होगा भव्य आयोजन

25 अप्रैल को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में होगा राज्यस्तरीय चौहरमल जयंती कार्यक्रम

अभिषेक कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar desk)। “अंबेडकर के लोग” संगठन के बैनर तले रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम सर्किट हाउस में भारत सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर योगेंद्र पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पासवान जाति के लोग शामिल हुए। बैठक का मकसद आगामी 25 अप्रैल को बाबा चौहरमल की जयंती के अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाना था। यह कार्यक्रम पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल आयोजित होगा।

बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने कहा कि राज्य स्तरीय बाबा चौहरमल की जयंती में संपूर्ण बिहार के पासवान जाति के लोग भाग लेंगे। आयोजन की सफलता को लेकर बुलायी गयी बैठक में 50 सदस्यीय कमेटी बनाई गई जो आगामी बाबा चौहरमल जयंती की तैयारी की मॉनिटरिंग करेगी। गठित कमिटी के पदाधिकारी और सदस्य संपूर्ण जिले में घूम घूम कर सभी पासवान जाति के लोगों के बीच बाबा चौहरमल की जीवनी पर प्रकाश डाल जागरूक करेंगे एवं कार्यक्रम में सम्मिलित एवं सहयोग करने की अपील करेंगे।

कोमल पासवान बने तैयारी समिति के जिला संयोजक

पासवान समाज के लोगों के अलावे अम्बेडकर साहब के अनुयायियों से भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील जिला तैयारी समिति करेगी । बैठक में जिलास्तरीय तैयारी समिति का गठन किया गया, जिसमें कसेरुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कोमल पासवान को सर्वसम्मति से समिति का जिला संयोजक मनोनीत किया गया। अमित पासवान और रामायण पासवान को समिति का सहसंयोजक बनाया गया।

कमेटी में सदस्य के तौर पर सत्यनारायण पासवान, विकास पासवान, मुरली पासवान, सुनील पासवान , सुजीत पासवान , चंद्रभान पासवान, राजू पासवान , जनार्दन पासवान ,शशांक शेखर पासवान ,अरविंद चक्रवर्ती, विनोद पासवान, अंकुर पासवान ,नवर॔ग पासवान, छोटू पासवान, बैरिस्टर पासवान , धर्म शिला देवी, आजाद पासवान, मुन्ना पासवान,अजय पासवान, अशोक पासवान, गिराजाधारी पासवान,जयराम पासवान, मनोज पासवान, विनोद पासवान मैनेजर ,राजेन्द्र पासवान ,अकोढ़ी गोला प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान , श्री भगवान पासवान, छोटे लाल पासवान, मिथिलेश उर्फ छोटू पासवान ,अजय पासवान,रितेश पासवान, मुंगेरी पासवान, मुना पासवान ,पवन पासवान प्रमुख सहित कई लोग सदस्य मनोनीत किए गए हैं।

अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य का हुआ स्वागत

औरंगाबाद से सासाराम जाने के क्रम में डेहरी के शहरवासीयों ने भी आयोग के पूर्व सदस्य का पाली पुल पर भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर वार्ड सदस्य दीपक पासवान, भाजपा नेता मनोज पासवान, मदन कुमार, विकास पासवान, विनोद पासवान, अकोढी गोला प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान, पवन पासवान, मिथिलेश कुमार, जनार्दन पासवान, अजय पासवान, मुन्ना पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Chaurammal JayantiSKM Hall Patna