NH-2 पर अपराधियों ने लूटा टमाटर लदा पिकअप वैन

  1. सासाराम में बुढ़वा महादेव के पास हुई वारदात
  2. चेनारी से हुई थी लोडिंग, जाना था आसनसोल

बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar desk)। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में NH-2 पर गुरुवार की देर रात अपराधियों ने टमाटर लदी पिकअप वैन को लूट लिया। पिकअप की लूट के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस हरकत में आकर जांच में जुटी हुई है। पिकअप का नंबर जे एच 02 ए एन 4683 बताया जा रहा है।

चेनारी से हुई थी लोडिंग, जाना था आसनसोल

लूटे गए पिकअप पर टमाटर की लोडिंग रोहतास जिले के चेनारी इलाके से हुई थी। चेनारी से चलकर आसनसोल जाने के दौरान बुढ़वा महादेव शिव मंदिर के आसपास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। चतरा निवासी चालक मोती राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू हो चुका है। पुलिस कप्तान आशीष भारती ने मामले की पुष्टि करते हुए मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है ।

सासाराम में पहले भी हुई है पिकअप लूट

23 नवम्बर की देर रात कैमूर जिले के पुसौली से रोहतास के डेहरी जाने के दौरान लुटेरों ने दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे – 2 से एक बोलोरो पिकअप लूटते हुए चालक को मारपीट कर छोड दिया था। लुटेरों द्वारा पिटाई कर छोड़े गये चालक पुसौली निवासी संतोष केसरी के बयान पर बोलेरो पिकअप संख्या यूपी 67पी/1560 को माल लोडिंग के लिए बुक करके डेहरी ले जाने के दौरान लूटे जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जनवरी महीने में चिरौंजी लोडेड ट्रक हुआ था अगवा

छत्तीसगढ़ से रोहतास आने के क्रम में थाना क्षेत्र के फोरलेन पर कंचनपुर लेरूआ के पास अपराधियों ने घात लगाकर लाखों रुपए मूल्य के ड्राई फ्रूट्स के तौर पर प्रयोग किए जाने वाले चिरौंजी लोडेड ट्रक को अगवा कर लिया था। चालक के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी के आलोक में रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती की मॉनिटरिंग और निर्देश पर रोहतास पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी।इस दौरान गया जिले के कई इलाकों में छापेमारी करते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को ट्रक लूट कांड में संलिप्तता पाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

rohtas crimerohtas police