वैशाली के नौसैनिक ने कर्तव्य पथ पर दी प्राणों की आहूति

तेलंगना के सरिया वाटर फाल में डूबने से दीपक की गयी जान

जलप्रपात में डूब रहे सैलानी को बचाने के दौरान खुद भी डूबे

हाजीपुर (Voice4bihar.in)। वैशाली जिला निवासी नौसैनिक जवान दीपक कुमार (30) बीते शनिवार को तेलंगना में कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए। वे बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिमापुर पंचायत के वाजितपुर मलाही (उचिडीह) निवासी होरिल सिंह के पुत्र थे। विशाखापत्तनम से करीब 82 किलोमीटर दूर स्थित एक जलप्रपात में डूब रहे सैलानी को बचाने के क्रम में पानी में डूबने से दीपक कुमार की मौत हो गयी। घटना के 24 घंटे के बाद नौसेना कैम्प की मदद से दीपक का शव पानी से बरामद किया गया। इस घटना की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम छा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नौसेना के जवान दीपक कुमार अपने चार साथियों के साथ तेलंगना के देवरापल्ली स्थित सरिया वाटरफाल गये थे। वहां वाटरफाल में डूब रहे एक सैलानी को देख नौसैनिक दीपक कुमार ने उसे बचाने के लिए वाटरफाल में छलांग लगा दी। इस बीच पैर में पत्थर से चोट लगने के कारण वे खुद भी डूबने लगे। इस बीच उनका एक साथी जवान भी पानी में उतरा लेकिन सैलानी समेत दोनों जवान गहरे पानी में डूबने लगे। अन्य साथियों ने मिलकर एक जवान को किसी तरह पानी से निकाल लिया, लेकिन सैलानी के साथ दीपक कुमार भी वाटरफाल में डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर नौसेना की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला।

शहीद जवान की विभिन्न मुद्राओं में फाइल फोटो।

नौसैनिक दीपक कुमार ने वर्ष 2011 में नेवी ज्वाइन की थी। वे अपने पीछे माता-पिता व पत्नी के अलावा एक पुत्र (6 वर्ष) एवं एक एक पुत्री (3 वर्ष) छोड़ गए। दीपक के बड़े भाई भारतीय थल सेना में कपूरथला पंजाब में पोस्टेड हैं। भाई की मौत की खबर पाकर वे विशाखापत्तनम पहुंच गए हैं। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद मंगलवार को शाम तक दीपक का शव उनके पैतृक गांव वाजितपुर मलाही लाया जाएगा। उधर, जवान बेटे की मौत की खबर से बुजुर्ग पिता की हालत खराब है, पैरालाइसिस की शिकार हो चुकी दीपक की मां रोते-रोते अपना सुध-बुध खो चुकी है।

Navy jawan from Bihar martyred in Telanganaिबहार का नौसेना जवान तेलंगना में शहीद