अवकाश पर गए चिकित्सकों व कर्मियों को अविलंब योगदान देने का निर्देश
रोहतास से बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट
Voice4bihar news. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम एवं इसके निरोधात्मक उपाय के लिए विशेष चौकसी एवं अनुश्रवण की आवश्यकता को देखते हुए स्वाथ्य महकमा चौकस हो गया है। इसके तहत राज्य के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों (संविदा व नियोजित सहित) चिकित्सा पदाधिकारियों, निदेशक प्रमुख तक प्राचार्य/ अधीक्षक चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, जूनियर रेजिडेंट एवं निदेशक विशेष चिकित्सा संस्थान तथा राज्य के सभी चिकित्सकों व कर्मियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गयी है।
फिलहाल 5 अप्रैल तक निरस्त रहेंगे अवकाश
सरकार के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने पत्र जारी कर 5 अप्रैल तक सभी प्रकार की छुटि्टयां 5 अप्रैल तक रद्द करने का फरमान जारी किया है। इस आदेश के तहत सभी संविदा आधारित सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों, स्वास्थ्य प्रशिक्षक, पारा मेडिकल, जीएनए, एएनएम, शल्य कक्ष सहायक, लैब टेक्नीशियन एवं सभी चतुर्थवर्गीय कर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश निरस्त हो आएंगे। हालांकि इस दौरान उच्चतर शिक्षा के लिए लिया गया अवकाश सहित मातृत्व अवकाश को रद्द नहीं किया गया है।
सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की
स्वास्थ्य विभाग की छुट्टियां रद्द करने के साथ ही विशेष गाइडलाइन भी सरकार की ओर से जारी किया गया है । वहीं जिला स्तर पर विभाग को कोरोना जांच अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए हैं। खासकर कोरोना प्रभावित बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जांच हो रही है। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। कोरोना जांच सेंटर पर अधिक से अधिक जांच किये जा रहे हैं।
रोहतास जिले में उठाये जा रही सभी कारगर उपाय
स्थानीय तौर पर बात करें तो सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने कोरोना संक्रमण प्रभावित राज्यों से रोहतास पहुंचने वाले सभी लोगों का कोरोना संक्रमण जांच कराने की अपील परिजनों से की है ताकि परिवार और समाज सुरक्षित रहे। साथ ही सिविल सर्जन डॉ कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने कराने को लेकर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जा रहा है । एहतियातन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का इस्तेमाल को संक्रमण की रोकथाम में कारगर बताते हुए सिविल सर्जन डॉ कुमार ने बार बार साबुन से हाथ धोने के साथ साथ साथ समय-समय पर हाथों को सैनेटाइज करने को प्रभावी उपाय बताया है।