जदयू के कद्दावर कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

सिक्ख समुदाय के कीमती भूखंड से अवैध कब्जा हटवाने की खुन्नस में हुई वारदात

घायल परमजीत के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, अन्य आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर

अभिषेक कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar news)। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में जदयू कार्यकर्ता सरदार परमजीत सिंह के साथ मारपीट की गई है, जिसमें परमजीत सिंह को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे नगर थाना क्षेत्र के धानगोला में सिक्ख समुदाय की ओर से चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान बताया जा रहा है।

16 फरवरी को हटाया गया था अतिक्रमण

बताया जाता है कि सिक्ख समुदाय ने विगत 16 फरवरी को सामूहिक अभियान चलाकर एक कीमती जमीन पर से अवैध कब्जा व अतिक्रमण को हटाया था । 16 फरवरी को अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान में सरदार परमजीत सिंह भी शामिल था। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी खुन्नस में बदमाशों ने परमजीत के साथ मारपीट की है।

जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दादा के साथ परमजीत।

मुख्यमंत्री समेत शीर्ष जदयू नेताओं से हैं परमजीत के ताल्लुकात

सरदार परमजीत सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह सहित कई जदयू शीर्ष नेता का बेहद करीबी कार्यकर्ता बताया जाता है । मामले में परमजीत सिंह के पिता सरदार महेंद्र सिंह के लिखित आवेदन के आलोक में नगर थाना कांड संख्या 151/21 दर्ज करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अभियुक्तों में से मनोज गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की पुष्टि आशीष भारती ने की है।

अस्पताल में इलाजरत जदयू कार्यकर्ता परमजीत।

सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से रोष

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से सिक्ख समुदाय में रोष व्याप्त है । इस घटना की निंदा करते हुए सरदार सिमरनजीत सिंघ ने अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में सिक्ख समुदाय के शीर्षस्थ नेतृत्व के निर्देश पर अगली रणनीति तैयार करने के संकेत दिए हैं।

CM Nitish KumarJDU Worker BeatenParamjit singhRCP Singh