संविदाकर्मियों का बढ़ेगा मानदेय, सफाईकर्मियों को मिलेगा प्रमोशन

सासाराम नगर परिषद के कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगा तोहफा

बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar news)। नगर परिषद के सफाई कर्मियों और संविदा कर्मियों के लिए होली का मौसम खुशियाँ बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। सासाराम नगर परिषद संविदा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने वाली है। इसके साथ ही सफाई कर्मियों को प्रमोशन देने की दिशा में भी कार्यरत है।

4000 रुपये तक बढ़ सकता है मानदेय

विगत 9 फरवरी को आयोजित नगर परिषद की सामान्य बैठक में नगर परिषद सदस्य इम्तियाज हुसैन के द्वारा संविदा कर्मियों के मानदेय वृद्धि के लिए बार-बार चर्चा किए जाने के बावजूद इस पर विचार नहीं किया गया। ऐसा नहीं होने के कारण मामले को पुनः उठाया गया और महंगाई को देखते हुए मानदेय को न्यूनतम ₹4000 बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस बार मानदेय वृद्धि के मामले में उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति जताई है।

लोक शिकायत में पहुंचा है मानदेय वृद्धि का मामला

9 फरवरी को आयोजित सामान्य बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बोर्ड के सदस्यों को दी गई। जानकारी के अनुसार नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत सत्य प्रकाश कुमार एवं कार्यपालक सहायक शशि कला कुमारी द्वारा वेतन वृद्धि के लिए जिला लोक शिकायत में परिवाद दायर किया गया है। दायर परिवार के आलोक में वरीय उप समाहर्ता द्वारा मानदेय प्रति व्यक्ति बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा 2 मार्च 2019 को जारी पत्रांक 488 द्वारा आदेशित किया गया है।

वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक सहायक की कार्यशैली को सराहा

वार्ड पार्षद विकास कुमार एवं सचिन कुमार द्वारा कार्यपालक सहायक की कार्यशैली को सराहनीय बताते हुए मानदेय करने की मांग उठाई गई जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए समर्थन किया है। ऐसे में सदस्यों की मांग के आलोक में प्राप्त समर्थन को देखते हुए नगर परिषद में संविदा कर्मियों की मानदेय राशि को न्यूनतम 4000 रुपया वृद्धि करते हुए प्रोन्नति से वंचित स्थाई सफाई कर्मियों को प्रोन्नति का लाभ देते हुए दोनों कार्यपालक सहायक के मानदेय में वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की है।

contract workerssalary increaseSasaram nagar parishad