हरिद्वार कुम्भ मेले में जाना हो तो कोरोना का टीका लगवाना जरूरी

  1. कुंभ मेला-2021: ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रखी गई शर्त
  2. कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण पत्र लेकर ही ट्रेन में कर सकेंगे सफर
  3. टीकाकरण नहीं हुआ है तो आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य

सोनपुर (voice4bihar desk)| इसी माह में शुरू हो रहे हरिद्वार कुम्भ में स्नान के लिए अगर आप जाने की सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी तैयारी के साथ ही कोविड गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य शर्त होगी।

आपको बता दें कि हरिद्वार कुंभ मेला-2021 आगामी 27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है । ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। इसके मद्देनजर श्रद्धालुओं के व्यापक स्वास्थ्य हित को देखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार की ओर से कुछ शर्तें लगाई गई हैं। कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है ।

इसी कड़ी में किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा से पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। श्रद्धालुओं को चिकित्सा/कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र अथवा अधिकतम 72 घंटे के अंदर जारी कोविड-19 आर.टी.पी.सी.आर. निगेटिव रिपोर्ट (दोनों में से कोई एक) साथ रखना अनिवार्य है ।

Haridwar KumbhKovid Certificate