सादगी के माहौल में गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा

56 वी वाहिनी बथनाहा मुख्यालय में डिप्टी कमान्डेंट सौरभ कुमार ने किया झंडोतोलन

जोगबनी (voice4bihar desk)। 72 वें गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को जोगबनी के विभिन्न संघ संस्था सरकारी गैर सरकारी संगठनों व संस्थानों में हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया । साथ ही स्कूलों मे कोरोना को देखते हुए छोटे मोटे कार्यक्रम के साथ झंडा फहराया गया । भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में डटी एसएसबी की 56 वी वाहिनी बथनाहा मुख्यालय में डिप्टी कमान्डेंट सौरभ कुमार के द्वारा झंडोतोलन किया। इस दरमियान सहायक कमान्डेंट जॉन लेथांग, सहायक कमान्डेंट एमएन सरकार उप निरीक्षक प्रेम कुमार गुप्ता सहित अन्य जवान मौजूद थे। झंडोतोलन के उपरांत जवानों के बीच बॉलीबॉल सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया जिसके उपरांत जवानों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।

इसके साथ ही जोगबनी के अन्य स्थानों में जोगबनी कस्टम कार्यालय में उपायुक्त के द्वारा झंडा फहराया गया। इसी तरह आईसीपी चेकपोस्ट में आईसीपी प्रबंधक, जोगबनी थाना मे थाना अध्यक्ष आफताब अहमद, नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद अनिता देवी, जोगबनी एसएसबी कैम्प में कैम्प प्रभारी जोनलेंथन, हाईस्कूल में एचएम विजय कुमार निराला, रेलवे स्टेशन परिसर में रेल पुलिस अधिकारियों राम बच्चन सिंह व सुरेश्वर राय, अमौना माध्यमिक विद्यालय में एचएम प्रकाश चंद्र विश्वास ने झंडा फहराया।

ध्वजारोहण करते एसएसबी के अधिकारी।

इसी तरह मीरगंज में मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता मुन्ना खान, शहिद कुलदीप स्मारक में पूर्व विधायक देवंती यादव, भाजपा कार्यालय मे नगर अध्यक्ष अरविंद साह, वहीं जदयू के प्रदेश महासचिव बाशुकी राय ने भी झंडा फहराया। इस मौके पर जिला सचिव युवा जदयू कुंदन भगत, नगर अध्यक्ष राम जी साह, रूस्तम खान, बुनकर प्रकोष्ठ के अब्दुल माजिद आदि उपस्थित रहे ।

वही मदरसा महमुदिया में हेड मोदर्रीस मौलाना अमजद बलीग रहमानी, मदरसा फैजुलउलुम मीरगंज में प्रधान शिक्षक मौलाना सोहराब के द्वारा झंडोतोलन किया गया तो मीरगंज शिव मंदिर प्रांगण में योग कक्षा के योग गुरु अभिनव आर्य ने झंडोत्तोलन कर सभी देशवासियों को बधाई दी एवं झंडोत्तोलन के पश्चात योगी बच्चों ने कठिन आसनों का योग प्रदर्शन किया । योग प्रशिक्षक अभिनव आर्य ने कहा कि अभिभावकों का कर्तव्य है कि वो अपने बच्चों को राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को समझने का संस्कार दें । कार्यक्रम में श्री ॐ योग कक्षा के सभी सदस्य , मंदिर कमिटी के सदस्य, अतिथियों , अभिभावकों के साथ साथ ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।

Flag hosting in araria bihar