सेंट्रल जेल बेउर में मिले पांच मोबाइल फोन, तीन कक्षपालों पर गिरी गाज

बिहार के सबसे सुरक्षित जेल में छापा, उच्च कक्षपाल को मिला शोकॉज

आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में एसडीएम व एसडीपीओ ने की औचक पड़ताल

पटना (voice4bihar news)। राज्य के सबसे सुरक्षित व हाईटेक माने जाने वाले आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में पटना पुलिस व प्रशासन ने औचक छापेमारी कर यहां की व्यवस्था की पोल खोल दी। जेल में आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने पर जहां तीन कक्षपालों को सस्पेंड कर दिया गया, वहीं प्रभारी उच्च कक्षपाल को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। करीब तीन घंटे तक चली यह कार्रवाई शनिवार को अहले सुबह 04:30 से 07:30 बजे के बीच हुई।

बताया जाता है कि जिला प्रशासन की एक टीम एसडीएम, एसडीपीओ व एएसपी फुलवारीशरीफ के नेतृत्व में भोर के वक्त बेउर केंद्रीज कारा जा पहुंची। इस टीम में 02 पुलिस निरीक्षक, 08 अवर निरीक्षक, 18 महिला सिपाही , 75 पुरुष सिपाही एवं कारा प्रशासन की ओर से अधीक्षक, 02 उपाधीक्षक, कक्षपालों एवं महिला कक्षपालों ने संयुक्त रूप से सघन छापेमारी की। औचक छापेमारी के दौरान 05 मोबाइल फोन, 03 चार्जर सहित प्रतिबंधित सामग्री मिली है।

गोदावरी खंड में झोले में रखे थे दो मोबाइल, कक्षपाल सस्पेंड

सबसे पहले बेउर जेल के गोदावरी खंड के बरामदे में थैले में रखे 02 मोबाइल फोन एवं 01 चार्जर बरामद हुआ। अधिकारियों ने यहां ड्यूटी पर तैनात कक्षपाल अर्जुन कुमार मालाकार को उनकी कर्तव्यहीनता व घोर लापरवाही के लिए निलंबित करते हुए मंडल कारा, हाजीपुर में अटैच कर दिया। इसी तरह जेल के सरस्वती खंड के अलग – अलग कक्षों से 02 मोबाइल फोन एवं 01 चार्जर हाथ लगा। यहां ड्यूटी पर तैनात कक्षपाल अर्जुन कुमार को भी कर्तव्यहीनता व घोर लापरवाही के आरोप में निलंबित करते हुए बिहारशरीफ मंडलकारा भेज दिया गया।

बाढ़ उपकारा में अटैच हुए यमुना खंड के कक्षपाल

इसी तरह जेल के यमुना खंड के बाहरी परिसर से 01 मोबाइल फोन एवं चार्जर बरामद हुआ। जिसके कक्षपाल निरज कुमार सिंह को जवाबदेह ठहराया गया और उनकी कर्तव्यहीनता व घोर लापरवाही के लिए निलंबित करते हुए बाढ़ उपकारा में अटैच कर दिया गया है। तीन कक्षपालों के अलावा चौथे दफा के दफा प्रभारी उच्च कक्षपाल उदय सिंह पर भी गाज गिरी है। जिला प्रशासन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस थमाते हुए जवाब तलब किया है। माना जा रहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उदय सिंह पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Adarsh Central Jail BeurFive mobile phones found in Central Jailआदर्श केंद्रीय कारा बेउर