परिवार नियोजन की खूबियां गिनाने निकला जागरूकता रथ

रोहतास के संझौली में परिवार नियोजन जागरूकता अभियान जारी
  1. अंतरा इंजेक्शन, बंध्याकरण, नसबंदी, माला एन गोली, इजी पिल गोली, कॉपर-टी सहित परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी साधनों की दी जा रही जानकारी

अभिषेक कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar desk)| रोहतास जिले के संझौली प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों परिवार नियोजन जागरूकता रथ गांव गांव घूमकर लोगों को परिवार नियोजन के फायदे बता रहा है। जागरूकता अभियान के तहत अंतरा इंजेक्शन, बंध्याकरण, नसबंदी, माला एन गोली, इजी पिल गोली, कॉपर-टी सहित सभी स्थायी और अस्थायी साधनों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही परिवार नियोजन के इन साधनों के प्रयोग के तरीके एवं फायदे की जानकारी दी जा रही है।

‘परिवार नियोजन सुरक्षित है’ थीम के तहत प्रेरित करने वाले इस जागरूकता अभियान ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। इसकी जानकारी देते हुए केयर इंडिया की प्रखंड प्रबंधक प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार की मॉनिटरिंग एवं निर्देशन में जागरूकता रथ की दिनचर्या तय की गई है। इसी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में रथ को रवाना किया जा रहा है। प्रतिदिन जागरूकता अभियान की समीक्षा स्वास्थ्य प्रबंधक सविता कुमारी के द्वारा की जा रही है।

बीसीएम मंजू कुमारी, आशा फैसिलेटर मीना कुमारी, एएनएम बिंदा कुमारी, गायत्री कुमारी, पूनम कुमारी सहित सभी एएनएम के सहयोग से अभियान जारी है। केयर इंडिया की प्रबंधक प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया कि यहां अभियान आगामी मार्च महीने तक जारी रहेगा ।

Awareness ProgrammeFamily Planing