पटना (voice4bihar desk)। बिहार में मंगलवार को कुल 37,139 लोगों को कोरोना (Corona) के टीके लगाये गये। हालांकि मंगलवार को टीका लगवाने के लिए कुल 82,995 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था। यानी पंजीकृत लोगों में से सिर्फ 44.7 फीसद लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। मंगलवार को टीका लगवाने वाले कुल 37,139 लोगों में से 35,725 लोगों को कोविशील्ड जबकि 1,414 लोगों को कोवैक्सीन के टीके लगाये गये। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी नियमित प्रेस बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।
मंगलवार को टीका लगवाने वाले सभी लोग स्वस्थ हैं। अब तक इनमें से किसी को भी मामूली अथवा गंभीर स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने की सूचना नहीं है। इसके पहले करीब दो हफ्ते से चल रहे इस टीकाकरण अभियान में अब तक कुल 82 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मामूली शिकायत हुई है जो आम तौर पर किसी भी टीकाकरण के लिए आम बात है। टीकाकरण के प्रति लोगों में विश्वास बहाली के लिए प्रदेश के बड़े-बड़े डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खुद टीका लगवा रहे हैं।
मंगलवार तक बिहार में 2,21,523 लोगों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस बुलेटिन में बताया है कि मंगलवार को पूरे राज्य में कुल 677 जगहों पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। इनमें राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज समेत कई बड़े और छोटे अस्पतालों के अलावा निजी अस्पताल भी शामिल हैं। टीकाकरण में राज्य भर में करीब साढ़े तीन हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। राज्य भर में अब तक 2,15,193 लोगों को कोविशील्ड और 6,330 लोगों को कोवैक्सीन के टीके लगाये गये हैं।