खुशखबरी : राजस्व विभाग करेगा 3883 कम्प्यूटर विशेषज्ञों की बहाली

नये पद सृजित, वेतन होगा 25 हजार से दो लाख तक

Voice4desk. राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में राज्य मुख्यालय से लेकर अंचल कार्यालयों तक में नवसृजित पदों पर 3,883 स्थायी कम्प्यूटर विशेषज्ञों की बहाली होगी। विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने आज इस संबंध में संकल्प पत्र जारी किया है। इन कम्प्यूटर विशेषज्ञों के वेतन मद में सरकार हर साल 1,51,48,98,518 रुपये खर्च करेगी। ये सभी पद बहाली सूचना प्रावैधिकी विभाग द्वारा गठित होने वाले सूचना प्रावैधिकी संवर्ग नियमावली के अधीन होंगे।

इनका दायित्व लोक सेवाओं के अधिकार से जुड़े कार्य, भूमि विवाद का त्वरित एवं सुगम निष्पादन, ऑन लाइन दाखिल-खारिज याचिकाओं का निष्पादन, भू-सर्वेक्षण के माध्यम से भू-अभिलेखों का अद्यतिकरण, अद्यतन खतियान एवं मानचित्र तैयार करना, भू-अभिलेखों को जन सामान्य को ऑनलाइन उपलब्ध कराना आदि होंगा।

संकल्प पत्र के अनुसार, जिन पदों पर बहाली होनी है उनमें एक सिस्टम एनालिस्ट और पांच प्रोग्रामर मुख्यालय स्तर पर होंगे। इसके अलावा जिला और अनुमंडल स्तर पर एक-एक जबकि प्रति अंचल सात-सात डाटा इंट्री ऑपरेटरों की बहाली होगी। सिस्टम एनालिस्ट का वेतन स्तर 67,700 से 2,08,700 रुपये, प्रोग्रामर का 47,600 से 1,51,100 रुपये होगा। जिला और अनुमंडल में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटरों का वेतन स्तर 35,400 से 1,12,400 रुपये जबकि अंचल कार्यालयों में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटरों को 25,500 से 81,100 रुपये होगा।

संकल्प पत्र में कहा गया है कि तत्काल बेल्ट्रॉन से आउटसोर्सिंग से उक्त पदों पर राज्य संसाधन की वर्तमान स्थिति के आलोक में कम से कम जितनी आवश्यकता होगी उतने पदों पर बहाली होगी।

Bumper Vacancy in Revenue DepartmentRevenue department will reinstate 3883 computer experts