नेपाल व भारत के बीच सभी हवाई उड़ानों पर लगी रोक

कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेपाल कैबिनेट ने लिया फैसला

सप्ताह में सिर्फ दो उड़ान की अनुमति

शेष सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

अररिया (voice4bihar news)। भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब पड़ोसी देशों ने भी आवाजाही पर रोक लगाना शुरु कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच नेपाल सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए नेपाल-भारत के बीच विमान सेवा को बंद कर दिया है। नेपाल ने कुछ उड़ानों को छोड़कर बाकी सभी अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू उड़ानों को बंद करने का निर्णय किया है।

रविवार की संध्या हुई मंत्री परिषद की बैठक के बाद सोमवार की मध्य रात से सारी उड़ानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि नेपाल-भारत के बीच कुछ उड़ानों को सप्ताह में दो दिन सेवा जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावे अन्य सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने का निर्देश दिया गया है।

आपातकालीन सहयोग तथा चार्टर हेलीकाप्टर पर नहीं रहेगी रोक

सूचना तथा संचार प्रविधि मंत्री पार्वत गुरुंग ने कोरोना के कारण हवाई उड़ानों को स्थगित करने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि नेपाल भारत के बीच होने वाली सप्ताह की 7 उड़ानों को फिलहाल दो उड़ानों में सीमित किया गया है।

यह भी देखें : भारत से सटे नेपाल के 12 जिलों में लॉकडाउन

Ban on all air flights between Nepal and India