कट्टे का शौकीन युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने की घर की घेराबंदी तो युवक ने की भागने की कोशिश

युवक की कमर से लोडेड कट्टा बरामद

रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar news)| कमर में पिस्तौल लेकर घूमने का शौक रखने वाला युवक शनिवार को मुफस्सिल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। लोडेड पिस्तौल लेकर घूमने के शौक रखने वाले युवक के बारे में रोहतास एसपी को गुप्त सूचना मिलने के आलोक में मुफस्सिल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के घर की घेराबंदी कर ली।

पुलिस की घेराबंदी देख हथियार से लैस विशाल कुमार मौके से फरार होने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसके कमर से लोडेड कट्टा बरामद करने में पुलिस कामयाब रही।

पुलिस को यह सफलता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से मिली है, जिसमें विशाल कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस विशाल कुमार के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।

गिरफ्तार युवक के बारे में पुलिस को जो जानकारी मिली है। उसके मुताबिक युवक इलाके के विधि विरुद्ध कार्यों में लिप्त कई लोगों के संपर्क में था।

Arms enthusiast arrestedrohtas police