होली में हुड़दंग की आड़ में अपराध करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर

उपद्रव फैलाकर अशांति पैदा करने वालों से सख्ती से निबटेगा प्रशासन

रोहतास में होली और शब-ए-बरात को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

अभिषेक/बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar news)।  आगामी 28 मार्च से शुरू हो रहे होली के त्योहार को लेकर रोहतास जिला प्रशासन ने अपनी रणनीतियां तैयार कर ली है। यह रणनीति जिले में होली एवं शब-ए-बरात पर्व को सद्भाव एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर तैयार की गई है, जिसके तहत सुरक्षाबलों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के संयुक्त हस्ताक्षर से की जा चुकी है।

उपद्रवियों, अपराधियों व आतंकवादियों पर विशेष नजर

प्रशासन इस बात को लेकर चौकन्ना है कि दोनों पर्वों के मौके पर टोले मुहल्लों में हुड़दंग व उमंग के बीच अफवाह फैलाकर अशांति और उपद्रव का माहौल पैदा कर उसकी आड़ में आपराधिक घटनाओं को अंजाम नहीं दिया सके। दहशत और आतंक का माहौल पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के ऊपर विशेष चौकसी रखते हुए कार्रवाई का निर्देश जिले में जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने पूरे एहतियात के साथ दोनों पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने की जिम्मेदारी गठित प्रशासनिक टीम को सौंपी है।

डीएम एसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश।

28 मार्च से लेकर 31 मार्च तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस प्रशासन की निगाह

प्रशासनिक स्तर पर जारी निर्देश के अनुसार होली के साथ-साथ शब ए बरात को शांति एवं सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए गठित पुलिस प्रशासन की टीम 28 मार्च से लेकर 31 मार्च तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर कार्य करेगी। कार्य के दौरान सूचना संप्रेषण सूचना संकलन और संकलित सूचनाओं के आलोक में त्वरित कार्रवाई की जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएगी। आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय थाने में उपलब्ध अतिरिक्त बलों की मदद भी ली जाएगी।

जिले में तीन कैटेगरी के स्थल चिन्हित

पूर्व की घटनाओं के ध्यानार्थ संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थल चिन्हित करते हुए जिला प्रशासन की तरफ से कुल 455 स्थलों को चिन्हित किया गया है। स्थानीय लोगों के सहयोग और सुझाव के आलोक में चिन्हित स्थलों पर सुरक्षा बल सहित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। चिन्हित स्थलों को कैटेगरी ए कैटेगरी बी कैटेगरी सी के रूप में वर्गीकृत करते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आपदा कार्यालय कक्ष बना कंट्रोल रूम

दोनों पर्व के दौरान सूचना संकलन के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम आपदा कार्यालय कक्ष में संचालित होगा। जिसका नंबर 06184 226 093 और 226 094 को भी सार्वजनिक किया गया है। आपदा कार्यालय कक्ष में बने कंट्रोल रूम के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद सहित अभियोजन शाखा प्रभारी पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक ब्रह्मदेव पंडित को जिम्मेदारी दी गई है।

जिला स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम के अलावे अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर भी कंट्रोल रूम संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है। तीन कैटेगरी में चिन्हित विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारियों को 28 से 31 मार्च तक प्रतिदिन खैरियत रिपोर्ट भी समर्पित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

डीएम एसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश।

अपर समाहर्ता लालबाबू सिंह और डीएसपी बूंदी मांझी को विधि व्यवस्था की कमान

दोनों त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर गठित और प्रतिनियुक्त प्रशासनिक टीम की पूरी कमान अपर समाहर्ता लालबाबू सिंह और डीएसपी बूंदी मांझी को सौंपी गई है। त्योहार के साथ-साथ पंचायत चुनाव की सरगर्मियां भी जिले में बढ़ी हुयी है। इसके आलोक में विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसमें कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन भी किया जाना है।

डीएम एसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश।

गलत सूचना फैलाने पर धारा 505 और 153 ए के तहत होगी कारवाई

दोनों त्योहारों के बीच उपद्रव अफवाह और अशांति फैलाने अफवाह फैलाने वाली बातों को प्रकाशित या प्रसारित करने वालों के विरुद्ध धारा 505 और 153 एके तहत कठोर कार्रवाई का निर्देश जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और पुलिस कप्तान आशीष भारती ने संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया है। अशांति और विधि व्यवस्था में खलल न पड़े इसके लिए प्रतिनियुक्त पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावे अन्य सभी स्तर के पदाधिकारियों को जोन बंटवारा करते हुए 3 शिफ्टों में गश्ती करने का निर्देश भी जारी हुआ है।

Administration's eye on Hoodi in HoliMagistrate deputedRohtasrohtas police