अशोक स्तंभ को पुनः स्थापित करने का मामला डीएम तक पहुंचा

मौर्य शक्ति ने जिलाधिकारी रोहतास को सौपा ज्ञापन

बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक पर लगने के तीन दिन बाद ही हटाया गया था प्रतीक चिह्न

सासाराम (voice4bihar news)। रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय में राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ को अपमानजनक तरीके से हटाये जाने पर जनाक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने रोहतास डीएम से मिल कर बिक्रमगंज तेन्दुनी चौक पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ को पुनः स्थापित करने के लिए अपना मांग पत्र दिया।

कूड़े के ढेर पर अशोक स्तंभ फेंकने पर पनपा था आक्रोश

मांग पत्र सौंप कर लौटने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने बताया कि पिछले दिनों राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ को बिक्रमगंज तेन्दुनी चौक पर से लगा था और उसे हटा दिया गया था। जिससे हमारे राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह का अपमान हुआ है। साथ ही उसे हटा करके कूड़े-कचरे के ढेर में फेंक दिया गया था यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

मौर्य शक्ति संगठन की ओर से डीएम को सौंपा गया ज्ञापन व कूड़े के ढेर में पड़ा प्रतीकात्मक अशोक स्तंभ।

नगर परिषद को ज्ञापन के बावजूद नहीं हुई पहल

उन्होंने आगे बताया कि मौर्य शक्ति बिक्रमगंज अनुमंडल इकाई नगर प्रशासन को बिक्रमगंज तेन्दुनी चौक पर अशोक स्तंभ को पुनः स्थापित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था। पिछले 15 फरवरी को बिक्रमगंज में धरना प्रदर्शन भी पुनः स्थापित करने के लिए दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज मौर्य शक्ति का शिष्टमंडल बिक्रमगंज में अशोक स्तंभ को पुनः स्थापित करने के लिए डीएम रोहतास से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

अभी तक अशोक स्तंभ नहीं लगने से भारी आक्रोश

उन्होंने कहा कि अभी तक अशोक स्तंभ नहीं लगने से भारी आक्रोश है लेकिन अब डीएम रोहतास से मिलने के बाद एक आशा और विश्वास का भाव जगा है। मौर्य शक्ति को कि बहुत जल्द बिक्रमगंज तेंदूनी चौक पर अशोक स्तंभ स्थापित होगा इसके लिए पूरे राष्ट्र प्रेमी क्षेत्रवासी में खुशी का माहौल होगा। शिष्टमंडल में मिलने वाले में चंद्रप्रकाश कुशवाहा, हृदयानंद कुशवाहा, डा अवधेश कुमार, कमेन्द्र कुशवाहा थे।

यह भी पढ़ें : अशोक स्तंभ के अपमान का मामला राज्यपाल तक पहुंचा

Ashoka StambhInsult to the national emblem