सासाराम में दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट

शहर के गजराढ़ मुहल्ले में हुई लूट की वारदात

जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए की थी बैंक से रकम की निकासी

लूट का खुलासा व लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

सासाराम (voice4bihar news)। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में बदमाशों ने एक और लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। जिले में अपराधियों के बुलंद हौसले का नजारा बुधवार को तब देखने को मिला जब बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे एक शख्स से दिनदहाड़े रुपये से भरा बैक छीन लिया। बैग में 10 लाख रुपये थे और जमीन रजिस्ट्री के लिए स्टेट बैंक से निकाले गए थे। घटना की सूचना पर एक्शन में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही तहकीकात में जुट गयी।

मिली जानकारी के अनुसार सासाराम शहर के गजराढ़ मोहल्ले में बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दस लाख रुपए की निकासी कर पैदल ही जा रहे व्यक्ति से रुपए से भरा बैग उचक्कों ने छीन लिया। जिसके पश्चात लूटपाट की यह घटना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई और सभी जगह दहशत का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने को टीम ने संबंधित बैंक शाखा पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला। पुलिस को अंदेशा है कि अपराधियों ने बैंक से ही उस शख्स का पीछा किया होगा। घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि शहर के गजराढ़ निवासी भरत तिवारी स्टेट बैंक की शाखा से दस लाख रुपए की निकासी कर पैदल आ रहे थे । इसी क्रम में बीच रास्ते अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपए से भरा बैग छीन लिया और रफू-चक्कर हो गए ।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए इतनी बड़ी रकम की निकासी की थी और पैदल ही घर लौट रहे थे। बहरहाल पुलिस मामले में हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। साथ ही भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

10 lakh rupees robbed in Sasaramrohtas crimerohtas police