समस्तीपुर के महिसारी में युवक को मारी गाेली

जख्मी युवक का समस्तीपुर में चल रहा इलाज, खतरे से बाहर

समस्तीपुर (voice4bihar desk)। जिले में अपराधियों के हौसले बुल्रद हैं। आए दिन कहीं न कहीं लूट, हत्या या जानलेवा हमले की खबर आ ही जाती है। खबर है कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी गांव में खेत से लौट रहे युवक को कुछ लोगों ने आपसी विवाद में गोली मार दी। जख्मी युवक महिसारी पंचायत के वार्ड संख्या-3 का निवासी रवि रंजन कुमार है।

बताया जाता है कि युवक अपने खेत से लौट रहा था। इस दौरान पुलिया के पास बैठे कुछ लोगों ने उसे रोककर गाली9गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी। गोली युवक की बांह में लगी है। गांव के लोगों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार गोली मारने वाले लोगों का रवि रंजन कुमार के साथ पहले से विवाद चल रहा था।

अपराधमहिसारीसमस्तीपुर