जमुई (voice4bihar desk)। जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में दो लड़कियों के बाल डायन बता काट डाले। घटना गादी टेलवा गांव की है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों लड़कियां को बंधक बना लिया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लड़कियों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर अपने साथ लेती गयी।
बताया जाता है कि गादी टेलवा गांव में 22 मई को पांच बर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद तांत्रिक ने परिजनों को बताया कि इसकी मौत किसी डायन के कारण हुई है। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने डायन की खोजबीन शुरू की। वे श्मशानघाट की निगरानी करने लगे जहां बच्चे को दफनाया गया था। मृत बच्चे की निगरानी में परिजन और ग्रामीण दो रात श्मशानघाट के चक्कर काटते रहे।