Header 300×250 Mobile

नेपाल में फिर हुआ विमान हादसा, विराटनगर के तीन यात्रियों समेत 18 की मौत

काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डा पर शौर्य एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त

- Sponsored -

41

- Sponsored -

- sponsored -

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जोगबनी (Voice4bihar news) . बुधबार को नेपाल के त्रिभुवन विमानस्थल पर हुए विमान दुर्घटना में जोगबनी सीमा से सटे विराटनगर के तीन लोगों की भी मौत हुई। बुधवार को काठमांडु से पोखरा के लिए उड़े सौर्य एयर के विमान में सवार विराटनगर के सुशान्त कटुवाल, अश्विन निरौला व सागर आचार्य की मृत्यु हुई है। कटुवाल विमान का को–पाइलट था तो निरौला इंजीनियर व आचार्य सेफ्टी चीफ थे ।

विमान में सवार थे 19 यात्री

विज्ञापन

बता दें कि दुर्घटना ग्रस्त विमान में एक विदेशी सहित 19 विमान के कर्मचारी सवार थे । जिसमे 18 लोगों की मृत्यु हुई है। विमान कंपनी के द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार सभी काठमांडु से पोखरा तकनीकी जांच के लिए जा रहे थे । तभी बुधवा की सुबह नेपाली समय अनुसार 11 बजे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विराटनगर में विलाप करते मृतक के परिजन।

विमान के पायलट की बची जान

बताया जाता है कि काठमांडु स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल से पोखरा के लिए उडे सौर्य एयरलाइन्स का विमान 200 मीटर ऊपर जाने के बाद नीचे गिर गया। विमान गिरते ही उसमें आग लगने के कारण विराटनगर के तीन लोगों सहित 18 विमान यात्रियों की मौत हो गई। विमान के पाइलट 37 वर्षीय मनीष शाक्य जीवित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT